UP Police Bharti 2023

UP Police Bharti 2023 : Hello दोस्तो कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हूँ ठीक होंगे , तो दोस्तो आज हम आप सभी Students के लिए UP Police Bharti 2023 की new Post को लेकर आए है । इस हम आपको बताने बाले है कि UP Police 2023 की भर्ती कब होने बाली है । और UP Police के Exam के लिए तयारी कैसे करे । यह सब बातें हम आपको बताने बाले है इस Post के अंदर ।

Important of UP Police Bharti 2023

यहाँ हमने UP Police Bharti 2023 की कुछ महत्ब्पुर्ण बातें बताई है । जो आपको बहुत अच्छे से ध्यान मे रखना है और इन बातों का पालन करना है । हम आपको बता दे UP Police Bharti 2023 का आवेदन uppbpb.gov.in की website पर ही होगा । UP Police कांस्टेबल के 26210 व फायरमैन के 172 पदों पर नियुक्ति करेगा।

यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में 10वीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में General Knowledge, General Hindi, Science, Numerical, Mental Ability, Mental Aptitude/IQ and Reasoning Ability विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। 

UP Police Bharti 2023 के पदों के लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी जाएगी। आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष रखी जा सकती है। SC, ST, OBC वर्ग के उम्मीदवारों की आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आपको यह बात बहुत ध्यान मे रखना है ।

Download UP Police PDF

हमने कुछ हिन्दी PDF को share किया है जिससे आपको UP Police Bharti 2023 मे बहुत मद्दत मिलेगी । मैं चाहता हूँ कि आप इन PDF को Download करके UP Police Bharti 2023 की अछे से तयारी करे ।

पीईटी के नियम इस बार भी संभवत: वहीं होंगे। इसलिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी। 

पुरुष अभ्यर्थियों (जनरल, ओबीसी व एससी) की लंबाई कम से कम 168 सेमी मांगी गई थी। सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। यानी 5 सेमी का फुलाव कम से कम होना चाहिए। एसटी अभ्यर्थियों को लंबाई में 8 सेमी और छाती में दो सेमी की छूट दी जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152 सेमी मांगी गई थी। 

Note : तो कैसी लगी दोस्तो आपको UP Police Bharti 2023 की यह पोस्ट , आशा करता हूँ पसंद आई होगी । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के पास शेर करना ना भूले । ताकि आपके दोस्तो भी इस पोस्ट के द्वारा आज-कल हो रहे Competitive exams कि तयारी कर सके । दोस्तो आपको कोई भी सवाल पुछना है तो आप हमे comment के द्वारा पूछ सकते है।

Leave a Comment