CTET Syllabus Download 2023 PDF in Hindi

CTET Syllabus PDF in Hindi: Hello दोस्तो आज हम आपके लिए CTET Syllabus Download 2023 PDF in Hindi PDF को ले कर आए है , जो आपके exams को बहुत बेहतर से  त्यारी करबा सकता है । नीचे दिये गए Download के बटन पर क्लिक कर के आप इस PDF को आसानी से Download कर सकते है ।

CTET Exam में हर साल 10 Lakh से अधिक Candidates इस परीक्षा के लिए आवेदन करत हैं। इस परीक्षा में Pass Candidates को CTET द्वारा Certificate & Mark Certificate प्रदान किया जाता है। ये प्रमाण पत्र केंद्र सरकार की नियुक्तियों सहित राज्यों की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए मान्य होता है। इस परीक्षा के लिए मुख्य पाठ्यक्रम क्या है, और किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा मे पूछे जाते है, तथा अन्य CTET Syllabus से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी इस लेख मे प्रस्तुत है।

ये प्रश्न परीक्षा के स्तर को दर्शाने में मदद करेंगे जिसकी आगामी पाली में उम्मीद की जा सकती है।

CTET Exam को पास करने के लिए सबसे पहले हमेंं इसके पाठ्यक्रम को जानना आवश्यक है। आज हम यहांं सीटीईटी का सिलेबस क्या है? यह तो जानेगेंं ही लेकिन CTET Syllabus in Hindi 2023 को जानने से पहले हमे इसके परीक्षा पैटर्न पर भी नजर डालनी होगी

क्योकि इसके आधार पर ही तो पाठयक्रम वना होता है। CTET Exam Pattern In Hindi 2023 की जानकारी इस प्रकार है।

परीक्षा सीटीईटी
प्रकार सिलेबस
परीक्षा पेपर I और II
कुल अंक 150

सीटेट परीक्षा पैटर्न 2021:-

CTET Exam Pattern In Hindi 2023 एक माध्यम है। जो हमे यह समझाता है कि इस परीक्षा मेंं कितने विषय से कितने प्रश्न परीक्षा मेंं पूछे जाएगेंं और इसके लिए कितना समय और अंंक निर्धारित है।

CTET Exam मे दो पेपर होते है। पेपर-I और पेपर-II लेकिन उम्मीदवार चिंंतित ना हो, क्योकि प्राथमिक शिक्षक को ही दो भागोंं मेंं बाटा गया है।

पेपर-I कक्षा 1 से 5 तक के लिए और पेपर-II कक्षा 6 से 8 तक के लिए होगा इसका मतलब यह है कि उम्मीदवारोंं ने कक्षा स्तर का चुनाव स्वयंं ऑनलाईन आवेदन मेंं किया होगा। सीटेट परीक्षा पैटर्न को इस टेबल के माध्यम से समझना होगा जो इस प्रकार है

CTET Exam Pattern In Hindi 2023 – 1st

सीटेट परीक्षा पैटर्न पेपर I
विषय प्रश्न संंख्या अंंक समय
बाल विकास एवंं शिक्षण 30 30 150 मिनिट
भाषा-I 30 30
भाषा-II  30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
कुल 150 150

CTET Paper 1

  • इस Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
  • इसमें कोई Negative Marking नहीं की जाएगी।
  • इसमें कुल 150 Questions पूछे जाएंगे।
  • Exam के Maximum Marks 150 होंगे।
  • Total Time 2.5 hours यानि 150 minutes है।

CTET Exam Pattern In Hindi 2023 – 2nd

सीटेट परीक्षा पैटर्न पेपर II
विषय प्रश्न संंख्या अंंक समय
बाल विकास एवंं शिक्षण 30 30 150 मिनिट
भाषा-I 30 30
भाषा-II 30 30
गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन 60 60
कुल 150 150

CTET Paper 2

  • इस Exam में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
  • कोई Negative Marking नहीं की जाएगी।
  • Total 150 Question पूछे जाएंगे।
  • Total Marks 150 हैं।
  • Exam Total Time 2.5 Hours यानि 150 Minutes है।

CTET कैसे पास करें

  • उचित अध्ययन और पुनरावृत्ति टाइम टेबल
  • मॉक टेस्ट के ज़रिए अपनी रणनीति बनाएं
  • इससे आपकी गति बढ़ेगी।
  • अच्छे अंक प्राप्त होंगे।
  • अपने कमज़ोर पक्षों को समझ सकेंगे।
  • सम्पूर्ण हल के साथ त्वरित परिणाम
  • अन्य हज़ार उम्मीदवारों से प्रतियोगिता करने में सहायक।
  • एकाग्र रहें
  • बाल विकास और अन्य विषयों का शिक्षा शास्त्र कुल प्रश्नों का 60 फ़ीसद है।
  • प्रश्नों का 80 फ़ीसद सटीकता के साथ उत्तर देते हैं तो आप निश्चित ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे।
  • पूर्व-निर्धारित परीक्षा रणनीति पर मेहनत करें
  • अपनी क्षमता के अनुसार प्रत्येक सेक्शन को विशिष्ट समय अवधि आवंटित करना।
  • शुरूआत करने वाले सेक्शन से शुरूआत
  • उन प्रश्नों को छोड़ दें जिन्हें हल करने में अधिक समय लगे।
  • धैर्य रखें और चिंता ना करें
  1. RRB Exam GK Sample Questions and Answers PDF
  2. Indian Railway GK PDF By Darpan Group Download
  3. Current Affairs 2021 in Hindi PDF Download
  4. Machine Input Output Question PDF in Hindi Download

Download CTET Syllabus PDF

Download CTET Syllabus PDF in Hindi

Download

Download CTET Syllabus PDF in English

Download

Disclaimer : अब आप इस CTET Exam Pattern In Hindi 2023 से अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हो. ऐसे  ही बहुत सारी पोस्ट मिलेंगी आपको हमारी इस wordpress-541931-2540989.cloudwaysapps.com साइट पर ये Question Papers आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे. आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आयेगी और ये पोस्ट आपके exams की तैयारी करने में मदद करेगी. तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ Whatsapp aur Facebook पर शेयर कर सकते हो. अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट करना न भूले ।

Leave a Comment